47 साल बाद इतिहास रचा: भारतीय महिला टीम बनी वनडे विश्व चैंपियन

 भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 47 वर्षों का इंतज़ार खत्म करते हुए 2025 वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीत लिया। रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराते हुए पहली बार वनडे वर्ल्ड कप अपने नाम किया।


भारत ने पहली बार 1978 में विमेंस वर्ल्ड कप खेला था, लेकिन 1 नवंबर 2025 तक टीम किसी भी ICC टूर्नामेंट में चैंपियन नहीं बन सकी थी। इस जीत के साथ भारत ने अपना पहला ICC खिताब भी हासिल किया।





---


शेफाली वर्मा की धमाकेदार पारी


फाइनल मुकाबले में शेफाली वर्मा ने 78 गेंदों पर 87 रनों की शानदार पारी खेली। इसके साथ ही वह वर्ल्ड कप फाइनल में सबसे युवा बल्लेबाज के रूप में हाफ सेंचुरी लगाने वाली खिलाड़ी बन गईं।




---


दीप्ति शर्मा बनीं टूर्नामेंट की स्टार


भारत की दीप्ति शर्मा को टूर्नामेंट प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया। इस विश्व कप में वे भारत की सबसे सफल गेंदबाज रहीं और सर्वाधिक विकेट हासिल किए।




---


स्मृति मंधाना– दूसरे नंबर की टॉप स्कोरर





भारतीय ओपनर स्मृति मंधाना ने इस वर्ल्ड कप में बेहतरीन प्रदर्शन किया और 9 मैचों में 434 रन बनाए। बल्लेबाजों की सूची में वह दूसरे स्थान पर रहीं।

पहले स्थान पर दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लीज़ा वोल्वार्ट रहीं, जिन्होंने 9 मैचों में 571 रन बनाए।



Comments